Tamil Nadu Fengal Cyclone: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस तूफान के कारण कई जगहों पर भयानक मंजर देखने को मिल रहा है.
Tamil Nadu Fengal Cyclone: चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ तमिलनाडु के साथ-साथ पुदुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में भी कहर मचा रहा है, जिसकी गवाही खुद वहां की तस्वीरें दे रही हैं. इस तूफान के सक्रिय होने के बाद तमिलनाडु में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में इस आर्टिल के जरिए आपको इस तूफान से हुई तबाही के बारे में जानकारी देते हैं.
इस तस्वीर में लोग नदी के किनारे दिखाई दे रहे हैं जैसे कोई रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हो. इस तूफान के चलते लोगों की आजीविका खतरे मे पड़ गई है.
वहीं, दूसरी तरफ लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाहर निकलने पर मजबूर हो रहे हैं. कोई पैदल तो कोई गाड़ी से बाहर निकलने पर लाचार हैं.
तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर रहे हैं जिसके चलते लोगों को जान का खतरा लगातार बना हुआ है. कई जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से लोगों की आवा-जाही में भी परेशानी हो रही है.
इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Cyclonic Storm Fengal : समंदर में तूफान से चेन्नई में ‘तबाही’, पुदुचेरी में भी स्कूल करने पड़े बंद