Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद से जुड़े मामले में एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी की कोर्ट में दाखिल कर दी है.
Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर से जुड़े मामले में एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी की कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस रिपोर्ट में सभी एंगल और डायरेक्शन से वीडियोग्राफीकी गई है. ये सर्वेक्षण 19 और 24 नवंबर को किया गया था.
कई लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस दौरान पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तारी की कुल संख्या 47 पर पहुंच गई है. उस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था और कई वाहनों में आग लगा दी थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.
कोर्ट कमिश्नर ने की मीडिया से बात
कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने रिपोर्ट दाखिल करने के बाद मीडिया से बात की. उस दौरान उन्होंने बताया कि ये सर्वेक्षण संभल की शाही जामा मस्जिद का है. जिसे उन्होंने कोर्ट में दाखिल कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि सर्वेक्षण अदालत के निर्देश के मुताबिक किया गया और वीडियोग्राफी समेत पूरी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को सौंपी गई है. जानकारी की मानें तो यह रिपोर्ट करीब 40-45 पृष्ठों की है.
यह भी पढ़ें: UP News : SP और BJP में बुलडोजर’ पर जारी है पोस्टर वॉर, चुनाव से पहले सियासत तेज