Sukhbir Singh Badal : स्वर्ण मंदिर में हुए हमले के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पंजाब के रूपनगर में आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे.
Sukhbir Singh Badal : स्वर्ण मंदिर में हुए जानलेवा हमले के एक दिन बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ‘धार्मिक सजा’ भुगतने के लिए पंजाब के रूपनगर में आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने केसगढ़ साहिब में अपनी धार्मिक सजा को पूरा करते हुए वहां पर बर्तन धोए. सुखबीर सिंह बादल ‘जेड प्लस’ सुरक्षा के बीच आनंदपुर साहिब पहुंचे. इस दौरान वह ‘सेवादार’ की नीली वर्दी में दिखे. इसके अलावा वह एक हाथ में भाला लेकर गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर सुबह 9 बजे से एक घंटे के लिए बैठे और अपनी सजा पूरी की.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसके पहले भी सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर में अपनी धार्मिक सजा पूरी करने पहुंचे थे लेकिन उस दौरान आतंकी नारायण सिंह चौरा ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में वह सुखबीर बाल-बाल बच गए. इस बीच वह रूपनगर में आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे. इस दैरान पुलिसकर्मी सादे-सफेद कपड़ों में दिखाई दिए. रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि यहां अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के कार्यबल के सदस्यों को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए गुरुद्वारे के बाहर ‘मेटल डिटेक्टर’ लगाए गए हैं. शिअद नेता विक्रम सिंह मजीठिया, दलजीत सिंह चीमा, बलविंदर सिंह भुंदर, हीरा सिंह समेत कई लोग गुरुद्वारे में मौजूद हैं. वे लोग भी प्रायश्चित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम के हत्यारों को जेल से भगाया, पाकिस्तान में की तस्करी; जानें कौन है बादल पर हमले का आरोपी