Jammu & Kashmir Development : जम्मू कश्मीर में बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत अंजी खड्ड केबल ब्रिज पर भार के साथ ट्रालय किया गया.
Jammu & Kashmir Development : जम्मू कश्मीर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत अंजी खड्ड केबल ब्रिज पर भार के साथ ट्रालय किया गया, जो सफल रहा. रेलवे ने कहा कि उसने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में भारत के पहले केबल रेल ब्रिज अंजी खड्ड ब्रिज पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल रन किया है. इसके साथ ही अगले साल जनवरी में कश्मीर के लिए रेल सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.
टेस्टिंग के दौरान
पुल पर कुल 33,500 टन वजन के साथ टेस्टिंग की गई. रियासी से 3,300 टन वजन लेकर आई एक मालगाड़ी और बजरी से लदे 57 डंपर (कुल 513 टन) 2 घंटे तक पुल पर खड़े रहे. डंपर उतारने के बाद मालगाड़ी के 19 कोच और बजरी से लदे 32 कोच वापस भेज दिए गए. आगे के ट्रायल के लिए और वजन और डंपर जोड़े गए. इस बीच अंजी खड्ड पुल के कटरा साइड के लिए इंजन का परीक्षण जारी है. ये पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसका मकसद कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क मुहैया कराना है.
दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल
ये कौरी में चिनाब पर बने आर्च ब्रिज के बाद दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जो नदी तल से 359 मीटर ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. ये पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. अंजी खड्ड पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें पुल 120 मीटर और केंद्रीय तटबंध 94.25 मीटर है.
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि नवंबर में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी जनवरी में USBRL पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं. रेलवे ने 272 किलोमीटर लंबी USBRL परियोजना में से 255 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया है और अब कटरा और रियासी के बीच सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा ही दिसंबर तक पूरा होना बाकी रह गया है.
यह भी पढ़ें: भगवान हनुमान पर ऐसा क्या बोल गए पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर? बयान पर भड़के लोग