MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अनोखी तरह की चोरी की घटना सामने आई है, जहां वारदात को अंजाम देने के बाद लिपस्टिक से घर की दीवारों पर गाली लिख दी गई.
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक घर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोरी करने आए चोरों ने घर में लूटपाट की, फिर घर में रखे कपड़े फाड़ दिए. इतना ही नहीं चोरों ने बच्चों के डॉक्युमेंट्स भी फाड़ दिए. साथ ही दीवारों पर घर के मालिक के खिलाफ लिपस्टिक से गालियां भी लिख दी. यह घटना तब हुई जब पीड़ित और उसका परिवार शहर से बाहर गया था. यह घर माहौर कॉलोनी में स्थित है जो पुरानी छावनी पुलिस थाने में आता है.
पीड़ित ने बयां की व्यथा
पीड़ित महेश माहौर ने बताया कि जब चोरी हुई तो हम सभी एक ‘सत्संग’ में भाग लेने के लिए पानीपत गए थे. जब हम बाहर थे तो कोई हमारे घर में घुस आया. उन्होंने हमारा सामान लूट लिया. दीवारों पर गालियां भी लिख दी. पीड़ित ने ये भी बताया कि ‘वो 26 नवंबर को एसपी कार्यालय में शिकायत करने गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
SSP का बयान
इस घटना के बारे में बात करते हुए ग्वालियर के SSP निरंजन शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. इस घटना को लेकर जांच जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित ने अपने पड़ोसियों पर शक जताया है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में नाइट क्लब के बाहर हुए विस्फोट से हड़कंप, बम फेंकने की भी तैयारी में था शख्स