RBI 90 Years Ceremony : भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने पर एक वेबसीरीज बनाने का विचार किया है और यह श्रृंखला चार एपिसोड में तैयार की जाएगी जिसमें उसके योगदान को दर्शाया जाएगा.
11 November, 2024
RBI 90 Years Ceremony : भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने पर स्टार इंडिया वेब सीरीज बनाएगा. वेब सीरीज में देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में लोगों को समझाने की कोशिश की जाएगी. साल 1935 में स्थापित हुए RBI ने अपने 90 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर अपने इस सफर में देश की अर्थव्यवस्था और विकास में इसकी भूमिका पर एक वेब सीरीज बनाने का प्लान बनाया गया, जिसके लिए स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायकॉम 18, ज़ी एंटरटेनमेंट नेटवर्क लिमिटेड और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया RBI बनने वाली वेब सीरीज की दौड़ में थे.
RBI पर 4 एपिसोड में तैयार होगी वेबसीरीज
जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया तकनीकी इवोल्यूशन के बाद ज्यादा खास नहीं कर पाए थे, जबकि स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वायकॉम 18 लास्ट तक अपनी जगह बनाई लेकिन किन्हीं कारणों से निकल गए. वहीं, आरबीआई के अनुसार स्टार इंडिया को वेब सीरीज बनाने के लिए 6.5 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है, साथ ही आरबीआई ने लगभग 25-30 मिनट के पांच एपिसोड की एक वेब सीरीज बनाने की इच्छा जताई थी, जिसे राष्ट्रीय टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा सके जिसमें केंद्रीय बैंक की 90 साल की यात्रा का स्मरण करा सके.
90 साल की यात्रा को किया जाएगा प्रदर्शित
आरबीआई के मुताबिक, पांच एपिसोड की यह वेबसीरीज भारतीय अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में आम नागरिकों को समझाने के लिए बनाई जा रही है और लोगों में बैंक के प्रति अधिक विश्वास बढ़ें. बता दें कि केंद्रीय बैंक ने इस वेबसीरीज को बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस, ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी चैनलों से प्रस्ताव लाने के लिए आमंत्रित किया था. इसका मुख्य उद्देश्य आरबीआई की 90 साल की यात्रा के दौरान उसके कार्यों और संचालन का बारीकी से काम करने के लिए एक व्यापक और आकर्षक सीरिज तैयार करना है.
यह भी पढ़ें- Manipur में उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन पर की जमकर फायरिंग; जवानों ने 11 को किया ढेर