UP News : ईद का त्योहार आने वाला है. इस कड़ी में यूपी के संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खां ने यूपी के सीएम ने ये मांग की है.
UP News : ईद के पहले आज जुमे की अलविदा नमाज है इसे लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खां ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की मांग की है. उनकी मांग है कि महाकुंभ और कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाती है इसी तरह ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार इसे नहीं करवा सकती है तो इसकी अनुमति दे दें.
छतों पर नमाज पर लगी रोक
गौरतलब है कि जहां एक तरफ संभल में अधिकारियों की ओर से घर की छतों पर सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी है. इसके लिए
राज्य की पुलिस काफी अलर्ट मोड में हैं. वहीं इस बीच सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इससे जुड़े ज्ञापन को एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा है.
ज्ञापन में की गई है ये मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि जिस तरह महाकुंभ और कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती है उस तरह ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा करनी चाहिए. उन्होंने ये मांग इसलिए की है क्योंकि नमाजियों की ओर से एक महीने तक इबादत करने के बाद ये दिन आता है. इसलिए भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रशासन-शासन को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा करनी चाहिए. ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो फिर हमें हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: जुमे की अलविदा नमाज के चलते यूपी समेत कई जगहों की बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन हुआ अलर्ट