Home National योगी ने कहा-सनातन धर्म के गौरव से सपा को हो रही पीड़ा, मिल्कीपुर में भाजपा को जिताने की अपील

योगी ने कहा-सनातन धर्म के गौरव से सपा को हो रही पीड़ा, मिल्कीपुर में भाजपा को जिताने की अपील

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बोले कि ‘X’पर दो महीने से सपा अध्यक्ष के पोस्ट को देखिए,यह प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करते आए हैं.

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बोले कि ‘X’ पर दो महीने से सपा अध्यक्ष के पोस्ट को देखिए, यह प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करते आए हैं. सीएम ने कहा कि इस आयोजन से पूरे विश्व में सनातन का प्रचार-प्रसार हो रहा है और एकता का संदेश जा रहा है, बस इसी बात से सपा अध्यक्ष को तकलीफ है. मुख्यमंत्री मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में रविवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने जनसमुदाय से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अब तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई है. शनिवार को उप राष्ट्रपति,कई देशों के राजदूत-हाई कमिश्नर आए थे.पूरी दुनिया आकर अभिभूत है, लेकिन सपा को इससे पीड़ा हो रही है. जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, भारतीयों का सीना चौड़ा होता हो, उससे सपा को पीड़ा होती है. सपा सनातन धर्म और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं की विरोधी है.

अयोध्या के विकास से समाजवादी पार्टी को तकलीफ

सीएम ने कहा कि शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से जा रहा था, अयोध्या धाम में हर तरफ जनसैलाब दिखाई दे रहा था. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने फोरलेन सड़कें,रेलवे लाइन को डबल,स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार नहीं किया होता तो प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु यहां नहीं आ पाते.

जब भी हमने अयोध्या के विकास की कार्ययोजना को बढ़ाया तो सपा ने विरोध किया. सड़क चौड़ीकरण के दौरान 1700 करोड़़ से अधिक का मुआवजा दिया गया. राम मंदिर का शिलान्यास और राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए, तब भी सपा ने विरोध किया. एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि, रैन बसेरों का नाम निषादराज गुह्य के नाम पर किया गया, रसोई का नाम मां शबरी के नाम पर रखा गया, तब भी सपा को पीड़ा हुई.

मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब सिंह यादव सपा का प्यारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में पीएसी की तीन महिला बटालियन (वीरांगना उदा देवी, झलकारी बाई, अवंती बाई लोधी) गठित की. सपा ने तब भी विरोध किया था. यह वही सपा है,जो बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक का विरोध करती है. कहती है कि वहां गाजी का स्मारक होना चाहिए. सपा को गाजी व पाजी (बदमाश) प्यारे हैं. इन्हें बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाला मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब सिंह यादव प्यारा है. सपा गरीब, किसान, बेटी-बहन, व्यापारी, युवा के साथ नहीं, बल्कि माफिया, दुष्चरित्र व पेशेवर अपराधी के साथ खड़ी होती है. कोई घटना घटित होती है तो सपा का हाथ होता है या वह षडयंत्र में शामिल रहती है.

नौटंकी कर रहा है अयोध्या का सांसद

सीएम ने कहा कि सपा भारत विरोधी तत्वों को गले लगाती है. विधानसभा उपचुनाव के दौरान इनके दरिंदे नेता ने मैनपुरी में दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. अयोध्या में कल एक बेटी के साथ घटना हुई है,आज इनका सांसद नौटंकी कर रहा है. जांच होगी तो उसमें भी सपा का कोई दरिंदा शामिल जरूर होगा.

सैफई से बाहर नहीं जाती विकास विरोधी सपा की दृष्टि

सीएम ने कहा कि 2016 में सपा सरकार के समय 2.35 लाख पर्यटक अयोध्या आए थे, जबकि 2024 में यहां 16.11 करोड़ श्रद्धालु आए. विकास विरोधी सपा की दृष्टि सैफई से बाहर नहीं जाती. सत्ता में आने पर यह परिवार के लिए कार्य करते हैं और वोट मांगने के लिए जाति का सहारा लेते हैं.

अपराध व गुंडागर्दी सपा का पेशा

सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सब कुछ सुधर सकता है, लेकिन प्रवृत्ति नहीं. इनका पेशा अपराध, गुंडागर्दी, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाना है. समाजवादियों का नारा है,खाली प्लॉट हमारा है…, लेकिन 2017 में जब भाजपा सरकार आई और हमने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया तो इसने गुंडों से 64 हजार एकड़ लैंड खाली कराई. यह परेशान हैं कि डबल इंजन सरकार ऐसे ही कार्य करेगी तो इनका धंधा चौपट हो जाएगा. धंधा चौपट होने से इनकी पार्टी भी चौपट हो जाएगी.

सपा वाले केवल सैफाई का कराते थे विकास

सीएम योगी ने कहा कि सपा वाले केवल सैफई का विकास कराते थे.लेकिन मैंने गोरखपुर और पीएम जी के आशीर्वाद से काशी में जितना विकास हुआ,उससे अधिक विकास अयोध्या में कराया गया. कोई भेदभाव नहीं हुआ.यह लोग कारसेवकों का रक्त बहाते थे. हम लोगों ने दीपोत्सव से यात्रा प्रारंभ की.आज यहां घर-घर में दीप जल रहे हैं. हमारी सरकार बिना भेदभाव विकास के लिए भरपूर मदद कर रही है. जनसभा में कृषि मंत्री व अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, गिरीश चंद्र यादव, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश चंद शर्मा, मनोहर लाल कोरी आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः DELHI ELECTION : चुनाव में किसका खेल बिगाड़ेंगे ये मुस्लिम वोटर, दिल्ली की 12 सीटों पर है इनका प्रभाव

लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00