Akhilesh Yadav On Milkipur Seat: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारने जा रही है.
Akhilesh Yadav On Milkipur Seat: उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्हेंने कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP एक बार फिर अयोध्या में चुनाव हारने जा रही है.
SP को लगा था झटका
यहां बता दें कि नवंबर में हुए 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में SP ने सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत हासिल की थी. चुनावों के परिणाम को देखते हुए SP को तगड़ा झटका लगा था. इतना ही नहीं बल्कि मिल्कीपुर से सटी कटेहरी सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले साल से खाली पड़ी है सीट
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ी है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे. हालांकि, BJP और SP दोनों ने ही यहां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं.
कब होगी वोटिंग?
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के साथ उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव 5 फरवरी को मतदान होने हैं और इसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.
BJP लगातार करती आई है जीत का वादा
योगी सरकार में मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने मिल्कीपुर सीट पर बात करते हुए कहा कि हम लोगों की तैयारी पूरी है. बूथ लेवल पर बैठक हो चुकी है और सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. हम लोग मिल्कीपुर उपचुनाव बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या का जिस तरह से स्वरूप है, सीएम योगी ने अयोध्या को सजाया और संवारा है. वो सब कुछ काम आएगा. मिल्कीपुर की जनता भी पूरी तरह से BJP के साथ है.
परिवारवाद का आरोप
राज्यमंत्री मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने SP पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब समझ गई है कि विपक्षी दलों के झूठे वादे और दावों से काम नहीं बनने वाला है. SP को घेरे में लेते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के अलावा वहां कोई दूसरा प्रत्याशी ही नहीं मिला है. SP को कोई कार्यकर्ता चुनाव लड़ाने के काबिल नहीं दिखा.
कौन है उम्मीदवार?
मिल्कीपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए SP ने अजित प्रसाद को उम्मीदवार बना दिया है. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने भी उम्मीदवारों को लेकर बयान जारी कर दिया है. जानकारी की मानें तो 17 जनवरी से पहले BJP मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा है कि वह यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.
यह भी पढ़ें: Milkipur By-ELection: मिल्कीपुर सीट पर हुआ चुनाव की तारीख का एलान, जानें कब होगा मतदान