Azam Khan Letter: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां ने संभल में चल रही हिंसा को लेकर जेल से पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर भी कटाक्ष लिखा है.
Azam Khan Letter: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां की जेल से भेजी गई चिट्ठी ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. इस चिट्ठी में उन्होंने संभल में चल रही हिंसा को लेकर कई बातें लिखीं हैं. इतना ही नहीं इस चिट्ठी में उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर भी कटाक्ष किया है. कहीं ये नए सियासी मोर्चे बनाने की फिराक में तो नहीं हैं? जेल से जारी लिए गए आजम खां के संदेश से यह सवाल इस समय यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पत्र में उन्होंने मुसलमान को लेकर फिक्रमंद होते हुए इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया है.
मुलाकात के हो सकते हैं कई मायने
आजम खां ने अपना यह संदेश समाजवादी पार्टी के रामपुर के जिलाध्यक्ष अजय सागर के जरिए जेल से जारी किया है. इस संदेश के जारी होने से पहले आजाद समाज पार्टी के मुखिया और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आजम खां और उनके पूरे परिवार से मुलाकात की थी. दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मोहम्मद ने भी आजम खां और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की थी, जिसको लेकर नए समीकरण का संदेश मिल रहा है. सूत्रों की मानें तो AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आजम खां की असदुद्दीन ओवैसी से टेलीफोन पर बात भी कराई थी. अब इन मुलाकातों को आजम खां के संदेश से मुलाकातों को जोड़कर देखा जा रहा है.
नए सियासी मोर्चा का आगाज
मुलाकातों का दौर कई संदेश दे रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एक नया सियासी मोर्चा खड़ा हो सकता है. अपने संदेश में आजम खान ने इंडिया गठबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. इसमें कहा गया है कि रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशाई बना रहा है. इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी, अन्यथा मुसलमान के हालात और भविष्य पर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. अब इस चेतावनी से सपा के साथ इंडिया ब्लॉक में अंदरूनी तौर पर बेचैनी है. कांग्रेस के नेता इसे सपा का आंतरिक मामला बता रहे हैं तो सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगी ने इसे मतभेदों की हवा बताई है.
मुसलमानों की स्थिति पर जाहिर की चिंता
जेल से भेजे गए संदेश में आजम खां ने मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की है. साथ ही इंडिया ब्लॉक को अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: BJP सांसद निशिकांत दुबे को आखिर NSUI के कार्यकर्ताओं ने क्यों दिया गुलाब ?