Home Latest बिहार में सनसनीखेज वारदातः बेटे ने ली मां की जान, घर में गड्डा खोदकर कर रहा था दफन, पुलिस ने दबोचा

बिहार में सनसनीखेज वारदातः बेटे ने ली मां की जान, घर में गड्डा खोदकर कर रहा था दफन, पुलिस ने दबोचा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
murderer accused

बिहार में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेटे ने मां की हत्या कर दी. इतने पर भी बेटा नहीं रुका,वह मां को घर में ही दफनाने की तैयारी करने लगा. इसके लिए करीब दो फीट तक गड्डा भी खोद चुका था.

BIHAR: बिहार में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेटे ने मां की हत्या कर दी. इतने पर भी बेटा नहीं रुका,वह मां को घर में ही दफनाने की तैयारी करने लगा. इसके लिए करीब दो फीट तक गड्डा भी खोद चुका था. लेकिन पता चलने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर गांव की है. हत्या की सूचना पर राजगीर के थानाध्यक्ष रमन कुमार मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हसुली किया बरामद

घटनास्थल से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हसुली भी बरामद कर लिया. मृत महिला सबलपुर गांव निवासी मोहन उपाध्याय की पत्नी साखो देवी (75) थी. आरोपी मोहन उपाध्याय का छोटा बेटा अजीत कुमार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई जगहों के नमूने लिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानना चाहती है कि उसमे हत्या क्यों की.

बताया जाता है कि वारदात के समय पिता घर से बाहर गया हुआ था. जब वह शनिवार को लौटा तो घटना देख बदहवास हो गया.बेटे द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का शोर मचाने लगा. आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल इस बात की जानकारी राजगीर पुलिस को दी गई. अजीत कुमार चार भाइयों में सबसे छोटा है. वह अपने माता-पिता के साथ ही रहता है. एक भाई सीआरपीएफ में जबकि अन्य भाई अपना अपना रोजगार करते हैं. सभी भाई अलग-अलग रहते हैं.

परिजनों का कहना था कि दो दिन पूर्व अजीत कुमार ने पत्नी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद मायके से उसका साला आया और अपनी बहन को लेकर चला गया. इसके कारण घर में बुजुर्ग मां-बाप के अलावा अजीत रह रहा था. बताया जाता है कि अजीत नशे का आदी था. इसके पहले भी उसने अपनी मां के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेेंः UP: प्रयागराज में बस और बोलेरो की आमने-सामने भीषण टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 जख्मी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00