Assam Election :असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव में आम चुनाव जैसे माहौल बना हुआ है.
Assam Election : असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव में आम चुनाव जैसे माहौल बना हुआ है. BJP, कांग्रेस, एजीपी, यूपीपीएल और बीपीएफ जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. 13 नवंबर को इन सीटों पर चुनाव होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. लेकिन इसी बीच सिडली सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
क्यों हो रहा चुनाव ?
ये उपचुनाव उन सीटों पर हो रहे हैं, जिनके विधायक हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद बन गए हैं. इन्हीं पांच सीटों में से एक सिडली सीट है. जहां से चुने गए यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के विधायक जोयंता बसुमतारी के कोकराझार लोकसभा सीट जीतने के बाद सिडली में उप-चुनाव हो रहा है. इस बार सिडली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल यानी यूपीपीएल की ओर से निर्मल कुमार ब्रह्मा मैदान में हैं, जिन्हें BJP और असम गण परिषद का समर्थन हासिल है. वहीं, बोडो पीपुल्स फ्रंट यानी बीपीएफ ने इस सीट पर सुधो कुमार बसुमतारी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से संजीब वारले भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.
क्या BJP को मिल पाएगी जीत ?
बीपीएफ उम्मीदवार को उप-चुनाव में जीत का भरोसा है. बीपीएफ उम्मीदवार ने शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर,एजुकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर जोर दिया. बीपीएफ अध्यक्ष और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के पूर्व प्रमुख हाग्रामा मोहिलरी का मानना है कि उनकी पार्टी उप-चुनाव जीतने के लिए काफी मजबूत स्थिति में है. यूपीपीएल उप-चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के चुनावी प्रचार पर निर्भर है.
25 साल बाद चुनावी मैदान में कांग्रेस
वहीं, पार्टी नेताओं का मानना है कि इस उप-चुनाव में वोटर विकास और स्थिरता के वादों के साथ BJP गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देंगे, जिससे यूपीपीएल को चुनावी सफलता मिलेगी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी 25 साल के बाद आधिकारिक तौर पर सिडली विधानसभा सीट की चुनावी दौड़ में शामिल है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का BJP पर पलटवार, कहा – युवाओं को नौकरी देने का केवल करती है छलावा