ADR Report: देश में चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था ADR ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 151 मौजूदा सांसदों और विधायकों पर महिलाओं से अपराध के मामले दर्ज हैं.
23 August, 2024
ADR Report: देश में चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के 151 जनप्रतिनिधियों पर महिलाओं से अपराध के मुकदमें चल रहे हैं. इसमें सांसद (MP) और विधायक (MLA) दोनों जनप्रतिनिधि शामिल हैं. इनमें 16 सांसद और 135 विधायक हैं. इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नेताओं की संख्या सबसे अधिक है, जो ऐसे मामलों का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2 सांसद और 14 विधायक ऐसे हैं जिन पर दुष्कर्म के मुकदमें दर्ज हैं.
पश्चिम बंगाल के नेताओं का सबसे ज्यादा नाम
ADR ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 25 सांसद और विधायक ऐसे हैं जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के 21 और तीसरे पर ओडिशा (Odisha) के 17 सांसद और विधायक हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह रिपोर्ट तब सामने आयी है जब कोलकाता (Kolkata) के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या और ठाणे में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
BJP के सांसद-विधायकों पर सबसे ज्यादा मामले
ADR ने अपनी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए साल 2019 से 2024 के बीच के चुनावी हलफनामों की जांच की है. चुनाव आयोग में दाखिल 4809 में से 4693 हलफनामों की पड़ताल के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट से पता चलता है कि BJP के सबसे ज्यादा 54 मौजूदा सांसदों और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले चल रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस के 23 और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के 17 प्रतिनिधि हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि BJP और कांग्रेस के 5-5 ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो दुष्कर्म के आरोपी हैं.
यह भी पढ़ें: हम दुनिया को कहेंगे ‘हील इन इंडिया’,पोलैंड में PM मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित