Ratan Tata Death : रतन टाटा के पर्सनल असिस्टेंट और टाटा बोर्ड मेंबर्स के सदस्य शांतनु नायडू ने भी एक बेहद ही भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Ratan Tata Death : रतन टाटा के निधन के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट कर रहा है और अपने-अपने किस्से बता रहा है. इसी बीच रतन टाटा के पर्सनल असिस्टेंट और टाटा बोर्ड मेंबर्स के सदस्य शांतनु नायडू ने भी एक बेहद ही भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जिसे पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जाएगी.
शांतनु नायडू ने क्या कहा ?
शांतनु नायडू ने लिंक्डइन पर रतन टाटा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों एक चार्टर्ड विमान में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि प्यार की कीमत चुकाने का जरिया दुख है. अलविदा, मेरी जिंदगी की रोशनी. इस दोस्ती ने अब मुझमें जो खालीपन छोड़ा है, उसे भरने में मैं अपनी बाकी जिंदगी बिता दूंगा. दुख प्यार के लिए चुकाई जाने वाली कीमत है.
कैसे हुई दोनों की दोस्ती
बता दें कि कुत्तों के आपसी प्रेम और चिंता रतन टाटा और शांतनु नायडू को करीब ले आई थी. शांतनु नायडू टाटा ग्रुप की एक कंपनी में काम करते थे तब उन्होंने एक आवारा कुत्ते की मौत से परेशान होकर एक ‘रिफ्लेक्टिव कॉलर’ बनाया था जिससे मोटरिस्ट आवारा कुत्तों को जल्दी पहचान सकें. उन्होंने टाटा को इस बारे में पत्र लिखा था. टाटा ने इस पर ना केवल मंजूरी दी, बल्कि इससे कहीं ज्यादा किया. शांतनु नायडू को इस वेंचर के लिए टाटा से निवेश और एक स्थायी बांड हासिल हुआ था. इसके बाद नायडू अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए और वापस आने पर उन्हें आरएनटी के ऑफिस में नौकरी मिल गई, जो टाटा संस के चेयरमैन के रूप में उनके कार्यकाल के बाद उद्योगपति का निजी कार्यालय था.
यह भी पढ़ें : रतन टाटा के निधन के बाद से ही क्यों हो रही नोएल टाटा की चर्चा? पीएम मोदी ने भी इनसे की बात