Shahzadi Dubai News: मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शहजादी को 24 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है. अब इस पर बड़ी जानकारी सामने आई है.
Shahzadi Dubai News: UAE यानि संयुक्त अरब अमीरात की जेल में बंद शहजादी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी खबरें गलत हैं कि भारतीय नागरिक शहजादी को 24 घंटे के भीतर फांसी दे दी जाएगी. भारतीय दूतावास इस मामले पर लगातार नजर रख रहा है. सूत्रों ने बताया कि शहजादी से जुड़े मामले में समीक्षा याचिका दायर की गई है और मामला विचाराधीन है.
भारतीय दूतावास कर रहा कार्रवाई
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसी खबरें गलत हैं, जिनमें कहा गया है कि शहजादी को संयुक्त अरब अमीरात की जेल में 24 घंटे के भीतर फांसी दे दी जाएगी. भारतीय दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से इस बात की पुष्टि की है. साथ ही दूतावास इस मामले पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शहजादी को 24 घंटे के भीतर फांसी दी जा सकती है.
पिछले साल सितंबर महीने में शहजादी के पिता शब्बीर ने बताया था कि उनकी बेटी शहजादी ने उन्हें फोन कर बताया है कि उसे 20 सितंबर के बाद कभी भी फांसी दी जा सकती है. इसके बाद शब्बीर ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईमेल भेजकर अपनी बेटी की जान बचाने का अनुरोध किया है. बता दें कि शहजादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की मूल निवासी हैं. बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के गांव गोयरा मुगली की रहने वाली शहजादी UAE जाने से पहले एक सामाजिक संस्था ‘रोटी बैंक’ में काम करती थी.
यह भी पढ़ें: सैम पित्रोदा ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, पार्टी ने किया किनारा, BJP ने जमकर बोला हमला
चार महीने के बच्चे की हत्या का आरोप
साल 2021 में शहजादी को आगरा के निवासी उजैर से संपर्क हुआ था. शहजादी के पिता का दावा है कि उजैर ने शहजादी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. शहजादी के चेहरा एक साइड से बचपन में झुलस गया था, जिसे ठीक कराने के लिए उजैर ने उसे आगरा बुला लिया. इलाज के नाम पर उजैर ने उसे साल 2021 में ही UAE के दुबई में एक दंपति को बेच दिया. शहजादी ने आरोप लगाया कि दुबई में वह लोग उसे प्रताड़ित करते थे.
उसने कई बार भारत लौटने की योजना बनाई, लेकिन उन लोगों ने उसे रोक लिया. दंपति के घर वह चार महीने के बच्चे की देखरेख का काम कर रही थी. किसी वजह से एक दिन बच्चे की अचानक मौत हो गई और दंपति ने इस मौत का जिम्मेदार शहजादी को ठहराया. बाद में मामला कोर्ट पहुंचा और जांच के आदेश दिए गए. जांच के बाद कोर्ट ने शहजादी को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुना दी. ऐसे में शब्बीर अपनी बेटी को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी? ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें कमाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram