Lawrence Bishnoi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Lawrence Bishnoi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी शूटरों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा हैं और यह राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की फिराक में थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी है.
राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की थी योजना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सात संदिग्ध शूटरों की गिरफ्तारी की गई है, जो राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक सभी शूटरों की गिरफ्तारी पंजाब और बाकी राज्यों से की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुंबई में NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद की है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है.
सख्ती से की जा रही पूछताछ
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शक है कि शूटर्स आरजू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. पुलिस ने बताया कि सभी शूटरों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इनका किसी भी तरह से बाबा सिद्दीकी की हत्या से कनेक्शन है. सबसे पहले बिहार के रहने वाले रितेश नाम के शूटर को पुलिस गिरफ्तार किया और फिर उसके 6 साथी पकड़े गए. हालांकि अब तक कि जांच में बाबा सिद्दकी हत्याकांड में इनकी संलिप्तता नहीं पाई गई है.
यह भी पढ़ें : दीवाली-छठ पर घर जाने के लिए अब न हो परेशान, रेलवे ने किया आपके लिए खास इंतजाम