Jumma Alvida Namaj UP : ईद के पहले, जुमे की अलविदा नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, राज्य सरकार ने साफ रूप से हिदायत दी है कि कोई भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेंगा.
Jumma Alvida Namaj UP : ईद के त्योहार और रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के हर जिलें में पुलिस ने कमर कस ली है. इस कड़ी में यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर नमाज न पढ़ने के लिए सख्त हिदायत दी है. वहीं, मेरठ की पुलिस ने फरमान जारी किया है कि सड़क पर नमाज करने और कराने वालों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए जाएंगे और हथियारों के लाइसेंस भी.
संभल में बढ़ी सुरक्षा
इस मामले में संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई भी पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एक साथ इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. इसकी तैयारी को लेकर मीडिया से बात करते हुए एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
11 जोन और 28 सेक्टर में बांटा संभल
जुमे के अलविदा नमाज को लेकर संभल को 11 जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं, किसा भी दुर्घटना से बचने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हर गतिविधि पर निगरानी रखेंगे और आला अधिकारियों को जानकारी देंगे. डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जाएं. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह निगरानी बनाए हुए हैं.
मेरठ में भी प्रशासन एक्टिव
गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद के लिए सभी धर्मगुरुओं से अपील है कि लोग अपने आसपास की मस्जिद में नमाज पढ़ें. ईदगाह में पढ़नी है तो समय से आ जाएं, किसी भी सूरत ए हाल में रोड पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.
यह भी पढ़ें: जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा, कहा- जल्द ही मार जाएंगे पुतिन; कई गंभीर बीमारियों से रहे हैं जूझ