Chhattisgarh Naxal Encounter: दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से लगातार सुराक्षबल घेराबंदी कर के माओवादियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी को हासिल किया है. माओवादियों के साथ सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में एक महिला माओवोदी को ढेर कर दिया गया है. इस महिला पर 25 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था. मुठभेड़ के दौरान माओवादी के पास से एक इंसास राइफल, गोला बारूद भी प्राप्त हुए हैं. मुठभेड़ हालांकि अभी तक थमी नहीं है.
सुबह 9 बजे से चल रही है मुठभेड़
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से लगातार सुराक्षबल घेराबंदी कर के माओवादियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे. इस बीच एक महिला माओवादी को भी ढेर किया गया है. महिला माओवादी का नाम रेणुका उर्फ बानू बताया जा रहा है. क्षेत्र में लगातार बढ़ती माओ गतिविधियों के चलते सुरक्षा बलों को अभियान और सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा था. अभियान के दौरान सुराक्षाबलों पर फायरिंग कर दी गई. तभी से लगातार गोलीबारी जारी है.
मौके से क्या हुआ बरामद?
मौके से सुरक्षाबलों को एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं, गोला बारूद, आदि सामान बरामद हुए हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ में ही बस्तर के सुकमा, बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों ने दो सर्च ऑपरेशन किए थे जिसमें एनकाउंटर के दौरान 11 महिलाओं समेत 18 नक्सली मारे गए थे. बात करें पूरी बस्तर रेंज की तो इस साल अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या 119 है.
ये भी पढ़ें..पूजा स्थल अधिनियम: मुख्य न्यायाधीश 1 अप्रैल को करेंगे याचिका पर सुनवाई, धारा 4(2) को दी गई है चुनौती