J&K Operation: चार दिनों से कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है. गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास हुई.
J&K Operation: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चार दिन से जारी है बड़ा ऑपरेशन
पिछले चार दिनों से कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ व्यापक सर्च ऑपरेशन चल रहा है. गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास हुई. यह इलाका हीरानगर सेक्टर में स्थित है और रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है.
हीरानगर मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं आतंकी
माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा थे, जो रविवार शाम हीरानगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था. रविवार को एसओजी को पाकिस्तानी सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था.
कहां से कहां तक चल रहा सर्च ऑपरेशन?
सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस अभियान में सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जुटे हुए हैं. ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.
डीजीपी ने कठुआ में डाला डेरा
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी शनिवार को या तो किसी नाले के रास्ते या फिर सीमा पार से बनाई गई सुरंग के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं. ऑपरेशन को गंभीरता से लेते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी कठुआ में कैंप किए हुए हैं. इसके अलावा, जम्मू रीजन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी भी पिछले चार दिनों से कठुआ में मौजूद हैं और पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
इलाके में हाई अलर्ट, तलाशी अभियान जारी
घटना के बाद पूरे कठुआ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षाबलों को देने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें..लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास, गृह मंत्री अमित शाह बोले- “यह देश धर्मशाला नहीं”