Haryana Schools Closed: पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाल के निधन पर हरियाणा सरकार ने राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक का एलान किया है. इस बीच सभी स्कूलों और सरकारी ऑफिस में अवकाश रहेगा.
Haryana Schools Closed: हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के मद्देनजर राज्य में 3 दिवसीय राजकीय शोक की एलान कर दिया है. भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में 89 साल की आयु में निधन हो गया. ऐसे में राज्य सरकार ने 3 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. साथ ही दिवंगत आत्मा के सम्मान में राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
कब खुलेंगे स्कूल?
सरकार की ओर से 3 दिवसीय राजकीय शोक और राज्य के सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित करने के बाद, राज्य के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया कि 21 दिसंबर को राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. अब स्कूल 23 दिसंबर को फिर से खुलेंगे.
5 बार बने थे हरियाणा के मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यरत रह चुके थे. पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे ओपी चौटाला का गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार और मोदी सरकार का मुकाबला नहीं