Home National ईद की सेवइयां खिलाने के लिए, होली की गुजिया भी खानी होगी! CO के बयान से गरमाई सियासत

ईद की सेवइयां खिलाने के लिए, होली की गुजिया भी खानी होगी! CO के बयान से गरमाई सियासत

by Live Times
0 comment
Sambhal CO News : संभल में चल रही हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच संभल के CO के बयान से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है.

Sambhal CO News : संभल में चल रही हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच संभल के CO के बयान से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है.

Sambhal CO News : उत्तर प्रदेश के संभल में जारी संभल में चल रही हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच बुधवार को कोतवाली थाने में पीस कमेटी की मीटिंग का हुई. इसमें सर्किल ऑफिसर CO अनुज चौधरी ने एक बार मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दें दिया. इस दौरान वह होली पर दिए अपने बयान का बचाव करते भी नजर आए. कई जरूर कदम पुलिस की ओर से उठाए गए हैं. हमने दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर अपना बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं, तो होली की गुजिया भी खानी होगी जिसके बाद से सियात गर्मा गई है.

भाईचारे को लेकर दिया बयान

मीटिंग में उन्होंने कहा कि मन में कड़वाहट लेकर आप भाईचारे की बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि भाईचारे की बात तो तभी हो सकती है, जब दोनों ओर से मुंह मीठा हो. ऐसा नहीं है कि मन में कड़वाहट भरा हो और ऊपर से भाईचारे की बात हो जाए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा कि अगर आप हमें ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आप को भी हमारी गुजिया खानी पड़ेगी. इसी से भाईचारा मजबूत होगा.

अगर मेरा बयान गलत है तो…

इस दौरान CO अनुज चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों की गुजिया खानी चाहिए. जब एक पक्ष नहीं खा रहा है और दूसरा पक्ष खा रहा है, तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरा बयान इतना ही गलत था तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था. उन्होंने मुझे सजा क्यों नहीं दिलाई? यदि किसी को गलत लगता है तो वह कोर्ट जा सकता है और इसके लिए उन्हें सजा भी करा सकता है. समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए सभी को बड़ा दिल दिखाना होगा.

घर की छतों पर भी नहीं होगी नमाज

उन्होंने कहा कि संभव है कि छत पर नमाज के वक्त भीड़ जमा हो जाए और छत ही धंस जाए. इसलिए किसी भी छत पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम सदर से छत पर नमाज की इजाजत मांगी थी. वहीं, इसके जवाब में एसडीएम ने कहा कि जामा मस्जिद के चबूतरे के बाहर भी नमाज नहीं होगी. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वह नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा करें.

दोनों पक्ष को झेलनी पड़ेगी परेशानी

पीस कमेटी की बैठक में संभल के CO अनुज चौधरी ने कहा कि जश्न के माहौल में किसी तरह का बवाल दोनों पक्ष को झेलना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग जो काम कर रहे हैं उसे कोई अदरवाइज न ले और ना ही इसपर कोई राजनीति करे. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि संभल के अलावा किसी भी जिले में पिछले तीन महीने के अंदर कोई हिंसा या बवाल नहीं हुआ है. यहां जो दंगे हुए उसमे कितने लोग थे, यह यहां मौजूद सभी लोगों को पता है.

यह भी पढ़ें: ATM Hike Fee : ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, RBI ने दी मंजूरी; क्या है फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00