Saif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने CCTV में दिखने वाले हत्यारे जैसे दिखने वाले शख्स को हिरासत में लिया है.
Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में शुक्रवार को बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस ने CCTV में दिखने वाले हमलावर जैसे दिखने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. अब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. ऐसे में इस हाई प्रोफाइल मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.
VIDEO | Saif Ali Khan attack case: One person has been brought to Bandra Police Station for questioning.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
Saif Ali Khan was repeatedly stabbed by an intruder in his plush apartment in the city’s Bandra area on Thursday. He was taken to the Lilavati Hospital where he underwent… pic.twitter.com/vCw9DaagEi
पूछताछ के लिए पहुंचे DCP क्राइम ब्रांच
हमलावर जैसे दिखने वाले शख्स को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है. वहीं, संदिग्ध से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के DCP दत्ता नलावड़े पहुंचे हैं. जानकारी इस बात की है कि वह उस संदिग्ध से पूछताछ करेंगे. जोन 9 के DCP दीक्षित गेदाम पहले से ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के हाई प्रोफाइल केस को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट पर है.
बता दें कि एक दिन पहले एक संदिग्ध की तस्वीर CCTV में कैद हो गई थी. जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर का हमलावर संदिग्ध शख्स गुरुवार की रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरते हुए CCTV में कैद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने कुल 20 टीमों का गठन किया और हर टीम को अलग-अलग टास्क दिए हैं. इसमें हमलावर घर में कैसे दाखिल हुआ, हमला कैसे हुआ और संदिग्ध का मददगार कौन है, जैसे मामलों की जांच शामिल है.
🚨 CCTV visual of accused who ATTACKED actor Saif Ali Khan & then fled the scene.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 16, 2025
Accused was seen EXITING the building at 2:33 AM.
– No bloodstains on his hands or cloth. Also, He is looking directly in to the camera, and that too without face mask. HOW…🤦🏼♂️ pic.twitter.com/l4OlzUc9lH
यह भी पढ़ें: हेक्सा ब्लेड और कब्जे में मेड, मांगे एक करोड़… सैफ अली खान पर हुए हमले में बहुत बड़ा खुलासा
कुल 6 जगह लगी थी चोट
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यह पूरी वारदात महाराष्ट्र के मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई. हमले के बाद घायल अवस्था में ही सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस हमले में एक्टर को हाथ, गले और पीठ समेत कुल 6 जगह चोट लगी थी.
लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने गुरुवार को बताया था कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया. सैफ अली खान के बाएं हाथ पर और गर्दन पर भी लगी गहरी चोटों का डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी कर दिया.
यह भी पढ़ें: जंगल को 1500 सुरक्षाबलों के जवानों ने घेरा, फिर कहर बनकर टूटे, बीजापुर में मार गिराए कई नक्सली
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram