SCO Summit : पाकिस्तान में मंगलवार से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन होने जा रहा है. एससीओ समिट में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे.
SCO Summit : पाकिस्तान में मंगलवार से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन होने जा रहा है. SCO Summit में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे. मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचेंगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर सबसे पहले डिनर का आयोजन करेंगे और फिर SCO सम्मेलन की शुरुआत होगी. पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत की ओर से यह पहली यात्रा होगी.
विदेश मंत्री की यात्रा बेहद खास
विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह यात्रा बेहद ही अहम मानी जा रही है. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि किसी भी पड़ोसी देश की ही तरह भारत पाकिस्तान के साथ भी अच्छे संबंध चाहेगा, लेकिन यह सीमापार आतंकवाद को नजरअंदाज करके नहीं होगा. बता दें कि करीब 9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री की यह पाकिस्तान की यात्रा होगी. मिली जानकारी के अनुसार एस जयशंकर 24 घंटे से भी कम समय पाकिस्तान में बिताएंगे.
पीएम मोदी को भी दिया था न्योता
साल 2015 में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. उस समय वो भारत की विदेश मंत्री थी. उन्होंने अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी. उनके बाद किसी ने भी फिर पाकिस्तान की यात्रा नहीं की. वहीं, पाकिस्तान ने इस सम्मेलन भाग लेने के लिए पीएम मोदी को भी न्योता दिया था. SCO सम्मेलन को लेकर पाकिस्तान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान की पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा कर्मियों को होटलों और उन स्थानों पर तैनात किया गया है, जहां विदेशी प्रतिनिधिमंडल ठहरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस