Russians got married in Haridwar: हरिद्वार में रूसी कपल्स को हिंदू परंपराएं और रीति-रिवाज इस कदर भाए कि उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र अग्नि के चारों ओर 7 फेरे लिए.
15 September, 2024
Russians got married in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार के अखंड परमधाम आश्रम में 14 सितंबर, शनिवार को 2 रूसी जोड़े हिंदू परंपराएं और रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दरअसल, रूसी कपल्स को हिंदू परंपराएं और रीति-रिवाज इस कदर भाए कि उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र अग्नि के चारों ओर 7 फेरे लिए.
यहां बड़ी संख्या में आते हैं रशियन
अखंड परमधाम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद के मुताबिक, हर साल यहां ध्यान-साधना सत्र चलाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में रशियन लोग आते हैं. इस दौरान उन्हें पूज्य गुरुदेव भगवान से मंत्र दिक्षा दी जाती हैं और उनका नामकरण भी होता है. इसी क्रम में दो रशियन जोड़ों ने इंडियन ट्रेडिशन से शादी करने का संकल्प किया, जिसके चलते उनकी वैदिक परंपरा से शादी करवाई गई.
कपल्स के मन में था 7 जन्मों का साथ
शादी में आए मेहमानों से बात करने पर पता चला कि रशियन कपल्स भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित थे, जिसके चलते उन्होंने इंडियन ट्रेडिशन के अनुसार शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. रूस की नागरिक मारिया ने बताया कि उन कपल्स के मन में था कि वो 7 जन्मों तक साथ रहें क्योंकि उन्होंने ये सुना था कि भारत में शादी एक पक्का बंधन है जो एक नहीं बल्कि 7 जन्म तक जुड़ा रहता है. वो हमेशा साथ रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने भारतीय रीति रिवाज से शादी की.
कपल इंडियन कल्चर से था प्रेरित
रूस की एक और नागरिक एना ने बताया, रशियन कपल इंडियन कल्चर से बेहद प्रेरित था इसलिए उन्होंने मैरिज का निर्णय लिया. हालांकि, कपल की शादी को 20 साल हो गए हैं. कपल के 3 बच्चे भी हैं. वो पहले ही अपने रिश्ते को चेक कर चुके थे और उन्हें विश्वास है कि वो जिंदगी भर साथ रहेंगे. शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने हुए थे. इस विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त भी शामिल हुए. उन्होंने शादी के वेन्यू पर जमकर जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें: Kedarnath Landslide : केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 5, राहत-बचाव कार्य जारी