Home National UPI से लेकर EPFO तक… कहीं राहत तो कहीं जेबों पर बढ़ेगा बोझ! 1 जनवरी से बदल गए ये नियम

UPI से लेकर EPFO तक… कहीं राहत तो कहीं जेबों पर बढ़ेगा बोझ! 1 जनवरी से बदल गए ये नियम

by Divyansh Sharma
0 comment
Rule Change, 1st January, UPI, EPFO, GST, Car Price, Live Times,

Rule Change From 1st January: नए साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. यह बैंक अकाउंट, UPI पेमेंट और EPFO समेत कई सामान्य चीजों पर लागू होंगे.

Rule Change From 1st January: नए साल 2025 की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है. इसके साथ नए साल में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे. यह बदलाव आम आदमी से जुड़े हुए हैं और घर-गृहस्थी से लेकर पैसे के लेन-देन पर अहम असर डालेंगे. इनमें से कई बदलाव लोगों के जेबों पर बोझ बढ़ाएंगे, तो कुछ बदलाव राहत भी देंगे. यह अहम बदलाव बैंक अकाउंट, कार के दाम, UPI पेमेंट और EPFO समेत कई सामान्य चीजों पर लागू होंगे.

आयकर विभाग ने ITR भरने की बढ़ाई समय सीमा

आयकर विभाग रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है. इससे पहले संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई थी. आयकर विभाग ने X पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है.

GST से जुड़े नियमों में भी होंगे बदलाव

नए साल में GST से जुड़े नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. ई-वे बिल और ई-इनवॉयस सिस्टम्स के नए वर्जन का इस्तेमाल करने वालों के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूरी हो जाएगा. एनुअल टर्नओवर 20 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स देने वाले लोगों के लिए अनिवार्य होगा.

EPFO से जुड़े बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए पेंशन का नियम आसान बना दिया है. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की राशि किसी भी बैंक के ATM के जरिए निकाल सकते हैं.

EPFO का हायर पेंशन

EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबर दी है. EPFO ने अपने मेंबर्स को हायर पेंशन के मामले में 3.1 लाख से अधिक एप्लीकेशन को जमा करने के लिए 31 जनवरी जनवरी तक का समय दिया है.

यह भी पढ़ें: Indian Foreign Policy In 2025: नए साल में कैसी होगी भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’?

कार खरीदना पड़ेगा भारी

महिंद्रा, मारुति, टाटा, Hyundai और MG जैसी दिग्गज कार कंपनियों ने बड़ा एलान किया है. सभी कंपनियों ने अपनी छोटी कारों से लेकर लग्जरी कारों की कीमतों को बढ़ाने का एलान किया है. हालांकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी, यह अलग-अलग कंपनियों पर निर्भर करता है.

UPI के जुड़े बदलाव

RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI 123Pay और UPI Lite को लेकर बड़ी घोषणा की है. UPI 123Pay के ट्रांजेक्शन लिमिट 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दी गई है.

स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर इंटरेस्ट रेट्स का एलान

नए साल में छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट्स का एलान कर दिया गया है. सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 प्रतिशत ब्याज दर, PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दर, NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 प्रतिशत ब्याज दर मिलता रहेगा.

किसानों को मिलेगा बिना गारंटी लोन

RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल में ही एलान किया है कि किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. पहले यह 1.60 लाख तक थी.

यह भी पढ़ें: नए साल में छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट्स का एलान, जानें स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00