Home Latest लोकसभा में जज के मुद्दे पर मचा बवाल, TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग, आईपीयू तक पहुंचा मामला

लोकसभा में जज के मुद्दे पर मचा बवाल, TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग, आईपीयू तक पहुंचा मामला

by Live Times
0 comment
लोकसभा में जज के मुद्दे पर मचा बवाल, TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग, आईपीयू तक पहुंचा मामला

TMC Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर IPU को पत्र लिख दिया है. उन्होंने किरेन रिजिजू के चेतावनी देने के बाद यह फैसला किया.

TMC Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में जमकर हंगामा किया है. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर लोकसभा में उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अंतर-संसदीय संघ (इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन) को पत्र भी लिखा है.

क्या है पूरा मामला?

संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच TMC की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर लोकसभा में उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) को पत्र लिखा है. सत्र को दौरान महुआ मोइत्रा ने जज बृजगोपाल हरकिशन लोया का मुद्दा उठाया और उनको लेकर टिप्‍पणी की. इस बीच केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महुहा मोइत्रा ने कहा कि जज लोया अपने समय से बहुत पहले दुनिया से विदा हो गए. इसके बाद से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसदीय कार्रवाई की चेतावनी दे दी, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल सी मच गई.

एक्स पर पोस्ट कर लगाया आरोप

इस मुद्दे को लेकर महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया एक्स की मदद से आरोप लगाए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि किरेन र‍िज‍िजू ने संसदीय नियमों और प्रक्रिया का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह किरेन र‍िज‍िजू के शब्दों को हटवा देंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि इस निरंतर उत्पीड़न और धमकी के खिलाफ अंतर-संसदीय संघ को पत्र लिखा है. लोकसभा में महुआ मोइत्रा की कुछ टिप्पणियों पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके वजह से सदन की कार्यवाही दो बार कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

विपक्ष हुई हमलावर

इस घटना के बाद TMC नेता सौगत रॉय और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को शब्दों का सही चयन करने की हिदायद दी. इसपर विरोध जताते हुए दोनों सांसदों ने तर्क दिया कि अगर सत्ताधारी पार्टी को महुआ मोइत्रा के भाषण से कोई समस्या थी, तो वे कार्रवाई करने के लिए उचित संसदीय प्रक्रियाओं का पालन कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर कसा तंज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00