RJD leader Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना के गर्दनीबाग मैदान में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच उनसे मिलने पहुंचे.
RJD leader Tejashwi Yadav: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने गर्दनीबाग मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ हैं. छात्रों से बात करने के दौरान उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी पर सरकार को जमकर घेरा है.
क्या बोले तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने कहा कि गड़बड़ी कैसे हुई है? BPSC के परीक्षा को रद्द करना होगा. हम छात्रों के साथ खड़े हैं. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरे में लेते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ पता ही नहीं है. उनकी तबीयत खराब हो चुकी है. उनके 4 लोग सरकार चला रहे हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि मैंने BPSC से परीक्षा करवा कर 5 लाख नियुक्तियां दी है. कोई गड़बड़ी नहीं हुई, मैं सरकार में नहीं हूं. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको डटे रहने की जरूरत है. अगर आप एक कदम उठाएंगे तो मैं आपके साथ चार कदम उठाऊंगा. कुछ लोग जो डिप्टी सीएम बने हैं, वे बेकार हैं, वे सिर्फ अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
कहां पर हुआ हंगामा?
गौरतलब है कि हंगामा पटना के कुम्हरार इलाके में बापू परीक्षा परिसर में हुआ था. संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के लिए 900 से ज्यादा केंद्रों में से एक था. ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में करीब 5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इस बीच BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि आयोग जल्द ही उस केंद्र के लिए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करेगा, जहां हंगामा हुआ था. केंद्र पर करीब 6,500 छात्र थे, जो 13 दिसंबर को परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फिर से पेपर दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें: PM Modi Kuwait Visit: नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत