15 February 2024
राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मनोज कुमार झा और संजय यादव ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी विधानसभा सचिवालय पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से हुई ।
मनोज कुमार झा आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। नामांकन के बाद मनोनीत होने पर राज्यसभा में यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल हो सकता है। वहीं तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पहली बार राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि JDU-बीजेपी राज्यसभा के लिए चौथे उम्मीदवार को उतार सकती हैं। जिसका बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खंडन करते हुए कहा है कि जदयू-बीजेपी गठबंधन ने सिर्फ तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कोई और उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा।
गर्मजोशी से मिले लालू-नीतीश
राज्यसभा चुनाव के नामांकन के वक्त बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का आमना-सामना हुआ। दोनों ही नेताओं ने इस दौरान एक दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। विधानसभा सचिवालय पहुंचे लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की और पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया में बिजी रहे। इस मौके पर उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विधानसभा सचिवालय में मौजूद थे।