Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. ऐसे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर NDA के मनोज तिवारी I.N.D.I.A. गठबंधन के कन्हैया कुमार से 1 लाख वोटों से आगे निकल गए हैं.
04 जून, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है और अब तक के रुझानों में BJP 6 सीटों और I.N.D.I.A.गठबंधन 1 सीट पर आगे चल रही है. लेकिन दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर AAP के सहीराम आगे चल रहे हैं. उनके सामने BJP के रामबीर सिंह बिधूड़ी हैं. साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतगणता के मद्देनजर रक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. इसके अलागा कई जगहों का रूट डायवर्ट किया गया है. ट्रेफिक पुलिस की ओर से एडवाइजारी जारी कर दी गई है.
2014 और 2019 में भी जीती थी BJP
दिल्ली में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने 7 की 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. यही वजह है कि इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर BJP को चुनौती दी है. गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा है. लेकिन क्या दिल्ली में BJP कार विजयरथ रुक पाएगा? इस सवाल का जबाव कुछ ही देर में मिल जाएगा. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली की सातों सीटें इस बार भी BJP के खाते में जा रही हैं.
रिंकिया के पापा की जीत पक्की?
भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी बहुमत हासिल करने का दम भर रही है. दिल्ली में इस बार BJP के 6 मौजूदा सांसदों ने चुनाव नहीं लड़ा है. सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी एक बार फिर BJP की ओर से चुनाव मैदान में नजर आए, जिनका मुकाबला गठबंधन के कन्हैया कुमार मैदाम में हैं, जिसके चलके मनोज तीवारी करीब 1 लाख वोटों से जीत की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के गठबंधन के तहत दिल्ली में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है.
यह भी पढ़ें : पूर्वी उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, रुझानों में हार की ओर बढ़ रही हैं स्मृति ईरानी