Kolkata Assault & Murder Case: FAIMA ने सोमवार को देशभर में वैकल्पिक चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
Kolkata Assault & Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद से पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. डॉक्टर्स पीड़िता के लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन(FAIMA) ने सोमवार को देशभर में वैकल्पिक चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार करने की घोषणा की है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने 48 घंटे की हड़ताल बुलाई है.
65 दिनों से भी अधिक समय से कर रहे प्रदर्शन
देशभर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पश्चिम बंगाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन रहे डॉक्टर सहकर्मियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बुलाई गई है. बता दें कि 65 दिनों से भी अधिक समय से पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले एक हफ्ते से डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.
FAIMA ने किया एलान
कोलकाता के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल ने 14 और 15 अक्टूबर को 48 घंटे के लिए बंद का एलान किया है. वहीं, 15 अक्टूबर को जूनियर डॉक्टर्स देशभर में उपवास करेंगे. डॉक्टर्स की मांग है कि डॉक्टर पीड़िता को इंसाफ मिले. बता दें कि सोमवार को देशभर में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल है. FAIMA ने इसको लेकर एलान किया है. देशभर के कई RDA ने भी बंद का समर्थन किया है. हालांकि इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : Digital Arrest के जाल में फंसी प्रोफेसर, गंवा दिए 75 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा मामला