अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसा प्रावधान लाएगी कि धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा मिल सके.
BHOPAL: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसा प्रावधान लाएगी कि धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि यह कानून समाज में नजीर पेश करेगा. राज्य में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धर्मांतरण को लेकर यह बयान दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मांतरण दुराचरण किसी भी घटना को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारी सरकार प्रावधान लाएगी, जिसमें धर्मांतरण के दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी. CM डॉ. मोहन यादव ने यह बयान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए दिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
संयुक्त विभाग की ओर से आयोजित समारोह में एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में राशि डाली गई, जबकि 55 करोड़ की सिलेंडर की राशि बहनों के खाते में डाली गई. CM मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है.हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और कल्याण के लिए सूबे में कई योजनाएं चला रही है. कहा कि महिला सुरक्षा सरकार का पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ेंः BHOPAL: सोने-चांदी के चक्कर में काम-धंधा छोड़ खेत में कूदे ग्रामीण, टार्च की रोशनी में रात में कर रहे खुदाई