Home National ‘PoK के सभी लॉन्च पैड के बारे में हमें पता’, अब कांपेगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने दे दी अंतिम चेतावनी

‘PoK के सभी लॉन्च पैड के बारे में हमें पता’, अब कांपेगा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने दे दी अंतिम चेतावनी

by Divyansh Sharma
0 comment
Rajnath Singh, Rajnath Singh Statement, Rajnath Singh Statement On Pakistan, Pakistan, POK, launch pads in PoK, Defense Minister, Pakistan occupied Kashmir, terrorism, Live Times

Rajnath Singh Statement On Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंक का दामन नहीं छोड़ा. लांच पैड के बारे में भारत सरकार को सब पता है.

Rajnath Singh Statement On Pakistan: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को अंतिम और बहुत बड़ी चेतावनी दे दी है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में उन्होंने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले PoK को लेकर उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान PoK की जमीन का इस्तेमाल खतरनाक कारोबार चलाने में कर रहा है. भारत सरकार को सब पता है. पाकिस्तान को इन सबको खत्म करना होगा.

1965 से ही पाकिस्तान फैला रहा आतंक

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 9वें सशस्त्र बल वेटेरन डे कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज ने ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम के नाम से नापाक कोशिश इसी अखनूर में की थी. उन्होंने आगे दावा किया कि इस नापाक कोशिश को कुचलते हुए नया मोर्चा खोला और लाहौर तकल पहुंच गए.

उन्होंने यह भी कहा कि अवैध घुसपैठ और आतंक को हवा देने का काम साल 1965 के जमाने से ही पाकिस्तान करता आया है. इसके बाद भी पाकिस्तान ने आतंक का दामन नहीं छोड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पार से जारी आतंक साल 1965 में ही समाप्त हो गया होता, अगर तत्कालीन सरकार ने हाजी पीर पर तिरंगा फहराने के बाद भी इसे बातचीत की मेज पर न छोड़ दिया होता. PoK को लेकर उन्होंने पाकिस्तान को जमकर सुनाया. रक्षा मंत्री ने कहा कि PoK के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है और PoK भारत के माथे का मुकुट मणि है. पाकिस्तान के लिए यह एक विदेशी धरती से ज्यादा कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘स्थिति संवेदनशील, लेकिन…’, LAC पर चीन के साथ गतिरोध को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

पिछले साल मारे गए थे 75 आतंकी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि PoK में रह रही अवाम को महरूम रखा जा रहा और हिंदुस्तान के खिलाफ बरगलाने और उकसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने PoK के अवैध वजीरे आजम अनवारुल हक ने हिंदुस्तान के खिलाफ जो जहर उगला है, वह भारत विरोधी एजेंडा पाकिस्तान के हुक्मरानों ने जनरल जिया उल हक के जमाने से चलाया हुआ है. पाकिस्तान के चेतावनी देते हुए कहा कि PoK की जमीन का इस्तेमाल आतंक का खतरनाक कारोबार चलाने में किया जा रहा है. वहां आज भी आतंक के लिए ट्रेनिंग कैम्प चल रहे हैं और सीमा से सटे इलाकों में लांच पैड बने हुए हैं. भारत सरकार को सब पता चल रहा है. पाकिस्तान को इन सभी को खत्म करना होगा.

बता दें कि पिछले साल 2024 में कुल 75 आतंकी मारे गए थे. इसमें 60 फीसदी से अधिक पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर भारत में दाखिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने हर पांच दिन में एक आतंकी मार गिराया. जम्मू-कश्मीर के नौ जिलों में विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी देखी गई. इसमें बारामुला सबसे आगे है. इसके अलावा साल 2024 में जम्मू-कश्मीर में 60 आतंकवादी घटनाओं में कुल 122 लोग मारे गए. इसमें 32 नागरिक और 26 सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पाक-चीन के छूटेंगे पसीने! ‘नाग’ ने पास की अंतिम अग्नि परीक्षा; अब सेना में शामिल होने के लिए तैयार

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00