Home National जनरल कोच में सफर होगा और आसान, रेलवे ने 46 ट्रेनों में जोड़े 92 नए कोच; इन रूट्स पर होगी टेंशन कम

जनरल कोच में सफर होगा और आसान, रेलवे ने 46 ट्रेनों में जोड़े 92 नए कोच; इन रूट्स पर होगी टेंशन कम

by Live Times
0 comment
railways added 92 coaches in 46 trains tension reduced routes

Railway News : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जनरल कोच में पैसेंजर को राहत देने के लिए 46 ट्रेनों की पहचान की है, जिनमें 92 कोच जोड़े गए हैं.

Railway News : ट्रेनों में बेतहाशा यात्रियों को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं. खासकर जनरल डिब्बों की बात करें तो यहां पर भीड़ इतनी होती है कि सीटें कम पड़ जाती हैं. ऐसे में अधिकतर यात्रियों को कई बार खड़े होकर सफर करना पड़ता है. भीड़भाड़ को देखते हुए शुक्रवार रेलवे ने कहा कि उसने यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी तय करने वाली 46 ट्रेनों में 92 सामान्य डिब्बे जोड़े हैं. रेल मंत्रालय का कहना है कि आम जनता को इस फैसले से काफी राहत मिलेगी.

46 ट्रेन के बाद 22 अन्य ट्रेनों की भी गई पहचान

रेल मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि हमारी योजना और अधिकतर रेलगाड़ियों में सामान्य कोच जोड़ने की है. 46 ट्रेनों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं और इसके अलावा 22 अन्य ट्रेनों की भी पहचान की गई है. मंत्रालय ने आगे कहा कि इन सभी ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों से आम जनता को यात्रा में काफी राहत मिलेगी.

इन ट्रेनों में जोड़े गए 92 नए कोच

  • 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस
  • 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
  • 15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस
  • 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस
  • 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस
  • 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  • 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस
  • 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
  • 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
  • 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस
  • 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस
  • 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस
  • 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस
  • 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस
  • 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस
  • 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस
  • 16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस
  • 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस
  • 22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
  • 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
  • 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- देश के 8 शहरों के फ्लैटों की बिक्री में आई 6 फीसदी की गिरावट, दिल्ली-NCR समेत इन जगहों का है LIST में नाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00