Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी और नेताओं के दौरे को देखते हुए संभल में BNS की धारा 163 के तहत प्रतिबंधों को अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
Rahul Gandhi Sambhal Visit: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के 11वें दिन भी हलचल तेज है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी का दौरा प्रस्तावित है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली से संभल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कांग्रेस नेताओं को संभल आने से साफ तौर पर मना कर दिया है. ऐसे में दिल्ली से संभल तक सियासी हलचल तेज है.
VIDEO | Massive traffic jam being witnessed on the Delhi-Meerut Expressway at the Ghazipur border as Congress workers gathered there defying heavy barricading. The police have stopped LoP Lok Sabha Rahul Gandhi, MP Priyanka Gandhi Vadra, who were on their way to violence-hit… pic.twitter.com/7LECD5bxQT
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2024
प्रियंका गांधी और कई कार्यकर्ता भी शामिल
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उन्हें रोकने की तैयारियां तेज कर दी है.
संभल के DM यानी जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पैंसिया ने मंगलवार को गौतम बौद्ध नगर और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और अमरोहा और बुलंदशहर जिलों के SP यानी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को अपने-अपने जिलों की सीमाओं पर रोकने की व्यवस्था करने की बात कही है.
कमिश्नर आंजनेय कुमार ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे सांसदों से संभल का दौरा स्थगित करने की अपील की और कहा कि शहर में निषेधाज्ञा लागू है.
बता दें कि संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक समेत निषेधाज्ञा लागू है. ऐसे में पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी के कई सांसदों को प्रशासन ने जिले में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. अब राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.
यह भी पढ़ें: नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी! आंदोलन को खत्म करने के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर पुलिस की भारी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई है.
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं और वाहनों की जांच शुरू कर दी है. सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें एक्सप्रेसवे पर भीड़ एकत्र होने की सूचना मिली है. हमने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.
गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा है कि निषेधाज्ञा लागू होने के कारण संभल जाने से पहले गाजियाबाद में यूपी गेट पर ही रोक दिया जाएगा. वहीं संभल में BNS की धारा 163 (उपद्रव या आशंकाजनक खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत प्रतिबंधों को अब संभल में 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, स्वर्ण मंदिर के गेट पर हमलावर ने चलाई गोली
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram