Rahul Gandhi: हरियाणा के असंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला.
26 September, 2024
Rahul Gandhi: हरियाणा (Haryana) के असंध में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला. कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री पर देश में रोजगार प्रणाली को व्यवस्थित रूप से खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा(Bhupinder Singh Hooda), सांसद कुमारी सैलजा (Selja Kumari) , कांग्रेस नेता उदयभान और कई अन्य नेता इस रैली में मौजूद थे.
BJP ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि BJP सरकार ने हरियाणा को पिछले 10 सालों में बर्बाद कर दिया. राहुल गांधी ने अपनी हाल की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा के कुछ प्रवासियों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन लोगों ने बताया कि उन्हें हरियाणा में रोजगार नहीं मुल रहा था इसलिए वे यहां पर आए. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार चलाने वाले 90 लोग हैं. इसमें सिर्फ 3 दलित हैं जबकि 45 होने चाहिए.
कांग्रेस के चुनावी वादों के बारे में बताया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के लिए कांग्रेस के चुनावी वादों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. LPG गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में दो लाख रिक्तियां भरी जाएंगी. उन्होंने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया.
यह भी पढ़ें: Haryana में विपक्ष पर बरसे PM Modi, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कह दी बड़ी बात