Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने जमशेद में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी सरकार को जमकर घेरा. जहां उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी गरीब-मजदूरों को मारने के लिए सबसे बड़ा हथियार है.
09 November, 2024
Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नीतियां मजदूरों और गरीबों को मारने का हथियार है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत में BJP-RSS और I.N.D.I.A. के बीच सिर्फ विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हिंसा और प्रेम के बीच लड़ी जा रही है.
बेरोजगारी फैलाने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
राहुल गांधी ने झारखंड के जमशेदपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां भारत में बेरोजगारी फैलाने के लिए जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी गरीबों, किसानों और मजदूरों को मारने के सबसे घातक हथियार हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश में BJP-RSS जाति, धर्म और भाषा के आधार पर भारत को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस भारत के संविधान की रक्षा करना चाहती है, जबकि BJP-RSS इसे नष्ट करने पर तुली हुई है.
आरक्षण की सीमा तोड़कर दिखाएंगे
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गरीबों से लेकर पूंजीपतियों को धन देना का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने आम जनता को भरोसा दिलाने की कोशिश की कि देश में हम नरेन्द्र मोदी को हराएंगे और जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे. राहुल गांधी ने जनसभा में आगे कहा कि मैंने पीएम मोद से साफ कह दिया है कि आप इस पार्लियामेंट में जाति जनगणना को रोक नहीं सकते हैं और हम पूरी ताकत के साथ यहां से जाति जनगणना को पास करवाकर दिखाएंगे. साथ ही आरक्षण की वर्षों से 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़कर दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में 288 सीटों में से 29 पर ‘सहयोगी दलों’ का मुकाबला, क्या MVA के लिए बनेगी चुनौती?