Congress On Madhbi Puri Buch: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है.
Congress On Madhbi Puri Buch: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर माधबी पुरी बुच को बचाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर उन्हें संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से क्या चीज रोक रही है.
राहुल गांधी ने साधा निशाना
दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘PAC को जवाब देने से बचाओ, SEBI से इस्तीफे से बचाओ, अडानी पर जांच से बचाओ. कौन है ये सिंडिकेट जो ‘बुच को बचा’ रहा है? और सबसे जरूरी, वो क्यों बचा रहा है? सबका जल्द ही पर्दाफाश होगा – देखते जाइए!’ राहुल गांधी ने माधबी पुरी बुच से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जो कि 10 मिनट से अधिक की ड्यूरेशन वाली एक क्लिप हैं. इस वीडियो में कांग्रेस के सीनियर नेता पवन खेड़ा सेबी चीफ पर जोरदार हमला करते नजर आ रहे हैं.
पवन खेड़ा ने लगाया बड़ा आरोप
पवन खेड़ा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि स्टॉक मार्केट में 10 करोड़ छोटे और मझोले निवेशकों की मेहनत की कमाई में हेराफेरी कौन कर रहा है? BJP की सरकार आखिर सेबी चेयरमैन को संसदीय जांच से क्यों बचा रही है? पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने मिलकर एक मजबूत बाजार नियामक सेबी की स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि माधबी बुच जवाब देने से क्यों कतरा रही हैं? उन्हें पीएसी के लिए जवाबदेह होने से बचाने की योजना के पीछे कौन है? क्या करोड़ों छोटे-मझोले निवेशकों की मेहनत की कमाई को जोखिम में डालकर पीएम मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने की कोई सोची-समझी साजिश है?
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 नामों का एलान, किसे-कहां से मिला टिकट?