Protest Against Amit Shah: अमित शाह के इस्तीफे को लेकर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, असम, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक समेत कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिला.
Protest Against Amit Shah: देशभर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और BSP यानी बहुजन समाजपार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. गृहमंत्री पद से अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, असम, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक समेत कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिला.
कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने भी साधा निशाना
तेलंगाना के हैदराबाद में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के बारे में अमित शाह की हालिया टिप्पणियों को लेकर विरोध मार्च निकाला. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से संविधान के मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंची है. इसी के साथ उन्होंने अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने दावा किया कि अमित शाह देश के गृहमंत्री के पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. असम में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विरोध जताया है. असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया के नेतृत्व में गुवाहाटी, तेजपुर और ग्वालपाड़ा विरोध जताया गया. गौरव गोगोई ने इस दौरान कहा कि अमित शाह की टिप्पणी में RSS और हिंदू महासभा की असली तस्वीर सामने आ गई.
यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल की हालत को लेकर भिड़े BJP और किसान नेता! जमकर हुआ वार-पलटवार
अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
इसके अलावा तमिलनाडु में भी कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन देखने को मिला. तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थगई के नेतृत्व में चेन्नई में मंगलवार को प्रदर्शन देखने को मिला. कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस की ओर से बंद बुलाया गया था. पुलिस के मुताबिक कलबुर्गी शहर पूरी तरह बंद है. बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के न चलने से पूरे शहर यातायात बाधित है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर भी जलाए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आवास तक पैदल मार्च निकालने के कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
उत्तर प्रदेश में भी प्रदर्शन को देखने को मिला. उत्तर प्रदेश में BSP के कार्यकर्ताओं ने राज्य की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया. हजरतगंज में अंबेडकर की प्रतिमा के सामने उन्होंने अपना प्रदर्शन शुरू किया. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की. उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलावा औरैया, जालौन, वाराणसी, उन्नाव, फिरोजाबाद जैसे जिलों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में मिला मंदिर, 32 साल बाद गूंजा ओम नमः शिवाय; मुस्लिम समुदाय ने दिया बड़ा संदेश
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram