Sardar Patel Birth Anniversary: पीएम मोदी ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी.
Sardar Patel Birth Anniversary: देश-दुनिया में दीवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया रहा है. धार्मिक स्थलों के साथ निजी और सरकारी कार्यालयों को भी सजाया गया है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उपहार देकर दीवाली का त्योहार मना रहे हैं. इस बीच केवड़िया (गुजरात) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा जनता को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सभी देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं. इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है. इससे पहवे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में शामिल हुए.
Sardar Patel Birth Anniversary: पीएम ने दी सभी की दीवाली की बधाई
पीएम मोदीने कहा कि एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का भी पावन पर्व है. दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है और पूरे देश को प्रकाशमय कर देती है. अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है. अनेक देशों में इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. मैं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.
Sardar Patel Birth Anniversary: देश के विकास की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से सरदार पटेल का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू हो रहा है. आने वाले 2 वर्षों तक देश सरदार पटेल की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव मनाएगा. ये भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान के प्रति देशवासियों की कार्यांजलि है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीते 10 वर्ष का कालखंड भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा है. आज सरकार के हर काम, हर मिशन में राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता दिखती है.
यह भी पढ़ें: CM आतिशी ने किया दिल्लीवासियों के लिए बड़ा एलान, किसी भी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में करा सकते हैं रजिस्ट्री
Sardar Patel Birth Anniversary: लौह पुरुष भी कहा जाता है पटेल को
गौरतलब है कि वल्लभभाई झावेरभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था. वह सख्त फैसलों के लिए जाने जाते थे. उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है. उन्होंने आजादी के बाद रियासतों को एक करने का काम किया.
यह भी पढ़ें: अमृता प्रीतम का इमरोज-साहिर से था कैसा रिश्ता ? आखिर क्यों अधूरा रह गया मोहब्बत का अफसाना