Home National प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33,700 करोड़ रुपये की सौगात, कई परियोजनाएं शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33,700 करोड़ रुपये की सौगात, कई परियोजनाएं शुरू

by Live Times
0 comment
PM-Modi-

PM Modi: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में रखी गई.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने बिलासपुर जिले के मोहभट्टा में किसान सम्मेलन और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है. यह माता कौशल्या का मायका भी है. ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं.” उन्होंने कहा कि 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, जिसमें गरीबों के घर, स्कूल, सड़क, रेल, बिजली, गैस पाइपलाइन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

कई विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री ने बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (चरण-III) की आधारशिला रखी. इस परियोजना की लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक होगी. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 15,800 करोड़ रुपये की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की भी शुरुआत की गई.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में रखी गई. इस परियोजना में 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई पाइपलाइन बनाई जाएगी. इसकी लागत 1,285 करोड़ रुपये होगी.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 540 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन परियोजना की भी आधारशिला रखी गई, जिसकी अनुमानित लागत 2,210 करोड़ रुपये से अधिक होगी. इसके अलावा, सात रेलवे परियोजनाओं और राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन के लिए 1,270 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-130डी के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को दो लेन में अपग्रेड करने की योजना भी शुरू की गई.

राष्ट्र को समर्पित की गईं योजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. 2,690 करोड़ रुपये की लागत वाली 111 किलोमीटर लंबी तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की गईं.

भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की भी घोषणा की गई. इसके साथ ही, एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला-शेरपार खंड और एनएच-43 के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को दो लेन में अपग्रेड कर राष्ट्र को समर्पित किया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख गरीबों को मिला घर

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश करवाया. उन्होंने कुछ लाभार्थियों को स्वयं घर की चाबियां सौंपी. इसके अलावा, राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र की भी घोषणा की गई.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के विकास की गाथा में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि उद्योगों के विस्तार से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य समृद्धि की ओर अग्रसर होगा.

ये भी पढ़ें..मणिपुर नागालैंड और अरुणाचल से नहीं हटाया जाएगा AFSPA, गृह मंत्रालय ने 6 महीने बढ़ाई अवधि

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00