Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं. इस वजह से आम लोगों की जेब खाली हो रही है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. सब्जियों के बढ़ते दाम की वजह से लोगों की जेब पर खासा असर दिख रहा है. अदरक, लहसुन, आलू, मटर, प्याज जैसी तमाम सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. कुछ सब्जियां 50 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रही हैं, तो मिर्च और टमाटर के दाम 50 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच हैं.
इस बढ़ोतरी ने घरेलू बजट पर बुरा असर डाला है, जिससे महिलाएं कम सब्जियां खरीदने पर मजबूर हो रही हैं. दिल्ली की महरौली मंडी में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. सब्जियों के बढ़ते दामों की वजह से मंडी में आने वाले लोगों की संख्या में अच्छी-खासी गिरावट आई है.
सब्जी बेचने वालों ने दी जानकारी
महरौली थोक मंडी में सब्जी बेचने वालों का कहना है कि बढ़ती कीमतों की वजह से बिक्री लगभग आधी हो गई है.
देश की खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 14 महीने के सबसे ऊंचे स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई. आपको बता दें कि ये RBI के तय स्तर से ऊपर है. इसकी वजह खासकर खाने के सामानों की कीमत बढ़ना है. सितंबर में ये आंकड़ा 5.49 फीसदी था.
खरीदारों ने कीमतें कम होने तक सब्जियों में कटौती करने का मन बना लिया है. इसका असर सब्जी बेचने वालों पर पड़ रहा है. उन्हें उम्मीद है कि कीमतें जल्द सामान्य होंगी.
यह भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में AQI 300 के पार