President Rule In Manipur: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मणिपुर में भारत सरकार ने राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है.
President Rule In Manipur: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मणिपुर में भारत सरकार ने राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है. बता दें कि 9 फरवरी को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया था. ऐसे में अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है.
राज्य में 21 महीने से जारी है हिंसा
बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल अजय भल्ला को सौंपा था. रविवार को ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक बीरेन सिंह पर मणिपुर में 21 महीने से जारी हिंसा के बाद पद छोड़ने को लेकर काफी दबाव था. वहीं, विपक्षी पार्टियां भी लगातार बीरेन सिंह समेत, BJP और NDA पर हिंसा को लेकर सवाल दाग रही थी. 10 फरवरी को मणिपुर के BJP प्रभारी संबित पात्रा ने सभी पार्टी विधायकों से मुलाकात की थी.
इस बैठक के बाद संबित पात्रा ने विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत, नगर प्रशासन आवास विकास मंत्री वाई खेमचंद, शिक्षा मंत्री थुनाओजम बसंत कुमार सिंह और राधेश्याम से अलग-अलग मुलाकात की थी. दावा किया जा रहा है कि इन तीनों नेताओं की बीरेन सिंह के साथ तनातनी चल रही थी. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य के विधानसभा सत्र को भी रद्द कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष ने सत्र के दौरान सिंह के बीरेन सिंह अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: 3 नाराज नेताओं ने उड़ाई BJP की नींद! डैमेज कंट्रोल करने के लिए बंद कमरे में विधायकों से मिले प्रभारी
ऑडियो क्लिप को लेकर भी मचा घमासान
सूत्रों की मानें तो बीरेन सिंह को लेकर BJP के कई विधायक लगातार नाराज थे. इन नाराज नेताओं में से कई ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं, कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता पर सीलबंद फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी गई थी. इस ऑडियो में आरोप लगाया गया कि मणिपुर हिंसा में बीरेन सिंह भी शामिल थे. टेप में कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैतेई समूहों को राज्य में अशांति के दौरान राज्य सरकार से हथियार और गोला-बारूद लूटने की अनुमति दी गई थी.
बता दें कि साल 2024 के आखिरी दिन बीरेन सिंह ने राज्य की जनता के लिए संदेश जारी किया था. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा था कि साल 2023 में 3 मई से शुरू हुई हिंसा के बाद अक्टूबर 2023 तक हिंसा और गोलीबारी की 408 घटनाएं सामने आई थी. वहीं, नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक इस तरह की 345 घटनाएं राज्य में दर्ज की गई थी और मई 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक 112 घटनाओं की जानकारी मिली है. इस पर उन्होंने कहा था कि मणिपुर में जो कुछ भी अब तक हुआ है, उसके लिए मैं लोगों से माफी मांगना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, जातीय हिंसा के 2 साल बाद लिया फैसला