New CJI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को देश के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई.
New CJI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को देश के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह अब संजीव खन्ना ने ली है. देश के कई ऐतिहासिक फैसले संजीव खन्ना ने लिए हैं, जिसमें चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करना, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे कई अहम फैसले शामिल हैं. बता दें कि 13 मई साल 2025 तक संजीव खन्ना इस पद पर कार्यरत रहेंगे.
6 महीने बाद हो जाएंगे रिटायर्ड
बता दें कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर्ड हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह अब संजीव खन्ना को चीफ जस्टिस का पद मिला है. राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई. 6 महीने बाद संजीव खन्ना इस पद से रिटायर हो जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर उन्होंने अब तक 65 फैसले लिखे हैं.
कई अहम फैसलों का रह चुके हैं हिस्सा
साल 2019 से संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट में जज हैं. ईवीएम की पवित्रता को बनाए रखने और अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के अहम फैसलों का भी वो हिस्सा रह चुके हैं. डी वाई चंद्रचूड़ ने संजिव खन्ना के नाम की सीजेआई पद के लिए सिफारिश की थी. इसके बाद 24 अक्टूबर को जस्टिस संजीव खन्ना की चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति का एलान किया गया था. बता दें कि शुक्रवार को सीजेआई के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस था.
यह भी पढ़ें : Assam Election : सिडली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किसने दी NDA को चुनौती