Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar : राष्ट्रपति मुर्मु ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 17 बच्चों को सम्मानित किया. साथ ही पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चों से प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.
Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में 17 बच्चों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. इस बार 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 17 बच्चों को पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जिसमें 7 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. बाल पुरस्कार असाधारण साहस और कला, संस्कृति व खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को दिया गया है. साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चों से मुलाकात की और उन्होंने बच्चों से बातचीत के दौरान उनका हालचाल भी जाना.
कई क्षेत्रों में मिलता है पुरस्कार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 7 श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है, जिसमें सामाजिक सेवा, वीरता, कला एवं संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, खेल और पर्यावरण क्षेत्र शामिल हैं. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 17 बच्चों को एक पदक, प्रमाण पत्र और एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. वहीं, पुरस्कार पाने वालों में कला एवं संस्कृति में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाली 14 वर्षीय दिव्यांग लेखिका केया हतकर, कश्मीर के 12 वर्षीय सूफी गायक अयान सजाद, ‘सेरेब्रल पाल्सी’ से पीड़ित 17 वर्षीय व्यास ओम जिग्नेश (संस्कृत साहित्य) शामिल हैं.
रक्षा करने वाले बच्चों को भी दिया गया पुरस्कार
वहीं, वीरता कैटेगरी में सौरव कुमार (9 वर्ष) को तीन लड़कियों को डूबने से बचाने और इओना थापा (17 वर्ष) को एक फ्लैट में 36 निवासियों को आग से बचाने के लिए सम्मानित किया गया. दूसरी तरफ इनोवेशन के एरिया में सिंधूरा राजा (15 वर्ष) और साइबर सुरक्षा उद्यमी रिशीक कुमार (17) बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. खेल कैटेगरी में जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग, शतरंज खिलाड़ी अनीश सरकार को पुरस्कार से दिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की शुरुआत 1996 से की गई थी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से बाल पुरस्कार दिया जाता रहा है और इसे प्राप्त करने वाले बच्चे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में हिस्सा लेते हैं.
यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. ब्लॉक से बाहर होगी कांग्रेस? AAP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- दूसरे दलों से करेंगे बात