Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करने पड़े इसके लिए चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी.
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है. परेड ग्राउंड में 100 बेड के अस्पताल को तैयार किया जा रहा है जिसमें एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के डॉक्टर होंगे. इस दौरान अस्पताल में 24 घंटे की सेवा, सामान्य जांच, डिलिवरी रूम और जांच सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
अस्पताल के अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए नदी एम्बुलेंस, एक एयर एम्बुलेंस और सड़क एम्बुलेंस का बेड़ा स्टैंडबाई पर होगा. ये एम्बुलेंस सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए निकल पड़ेंगे.
40 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम
प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसको लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी जिसमें एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम शामिल होगी.
वरिष्ठ डॉक्टर का बयान
अस्पताल की जिम्मेदारी देख रहे वरिष्ठ चिकित्सा वरिष्ठ डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी जहां ओपीडी की क्षमता के हिसाब से सुविधाएं मौजूद रहेंगी तथा इसमें पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही विशेष सुविधाओं वाले 20-20 बेड के आठ छोटे अस्पताल भी तैयार किया जा रहे हैं. ‘आर्मी हॉस्पिटल’ की ओर से मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
महिलाओं के लिए विशेष वार्ड
विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ मेले में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना जिसको देखते हुए 40 बेड महिलाओं के लिए और 15 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ के दौरान कानपुर के उद्योगों को 24 दिनों तक बंद रखने का आदेश