Home Latest Ayodhya News: अयोध्या में राम विवाह की तैयारियां जोरों पर, 6 दिसंबर को होगा भव्य समारोह

Ayodhya News: अयोध्या में राम विवाह की तैयारियां जोरों पर, 6 दिसंबर को होगा भव्य समारोह

by Live Times
0 comment
Ayodhya News: रामनगरी में भगवान श्रीराम के विवाह उत्सव का आगाज हो चुका है जिसके चलते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयारियां तेज हो गई हैं.

Ayodhya News: रामनगरी में भगवान श्रीराम के विवाह उत्सव का आगाज हो चुका है जिसके चलते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयारियां तेज हो गई हैं.

Ayodhya News: जनकपुर के लिए 500 बराती धूम-धाम से अयोध्या से निकल चुके हैं. इसके लिए अयोध्या नगरी को खास तौर पर सजाया जा रहा है. 6 दिसंबर को प्रभु श्रीराम और जानकी माता का विवाह मिथिला में बड़े हर्षोल्लास के साथ होने वाला है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

क्या हैं तैयारियां?

राम विवाह कार्यक्रम की तैयारी के लिए शहर भर के मंदिरों को सजाया जा रहा है. इस दौरान लोगों के बीच भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है. भजन गायन और आध्यात्मिक प्रवचन जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. इस साल राम विवाह का कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है क्योंकि भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला उत्सव है.

धार्मिक संतों और नेताओं की मानें तो अयोध्या में ‘राम विवाह’ समारोह में हिंदू विवाह से जुड़े सभी पारंपरिक अनुष्ठान कराए जाएंगे.

‘राम विवाह’ समारोह में पूरे भारत से और यहां तक ​​कि नेपाल के जनकपुर से भी तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. मान्यताओं के मुताबिक माता सीता का जन्म जनकपुर में ही हुआ था.

कन्यादान का होगा कार्यक्रम

राम विवाह के इस पावन अवसर के लिए लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. इसकी शुरूआत 4 दिसंबर को तिलक उत्सव के साथ होगी. 5 दिसंबर को मटकोंर और 6 तारीख को बारात उत्सव मनाया जाएगा. कन्यादान की रस्म 7 तारीख को निभाई जाएगी. इस दौरान एक भव्य जुलूस के रूप में 6 दिसंबर को श्रीराम की बारात रामघाट से शाम 4 बजे निकलेगी, जिसमें भक्त और श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इसके बाद चित्रकूट के प्रमुख स्थल पर कन्यादान की रस्म भी पूरी धूमधाम की जाएगी.

प्रमुख स्थानों पर होगा कार्यक्रम

राम विवाह का यह विशेष कार्यक्रम चित्रकूट के दो प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्यामा श्याम सदन बड़ा फलहारी आश्रम जुगल विनोद कुंज जानकी कुंड दूसरा कार्यक्रम शरणागत आश्रम लोचन टिकुरा चित्रकूट में संपन्न होगा.

यह भी पढ़ें: Ayodhya: भगवान राम की बरात के लिए नेपाल से आया न्योता, तिलकोत्सव के लिए सजी अयोध्या नगरी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00