UP News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है. ऐसे में पोस्टर वॉर से सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
UP News : नए साल पर एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ‘बुलडोजर’ पर जबरदस्त सियासी पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के घर के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में बुलडोजर पर निशाना साधा गया है.
पोस्टर से साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के लखनऊ पश्चिम विधानसभा के सचिव रंजीत सिंह की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया कि SP के राज में बुलडोजर जाएगा गैराज में. बुलडोजर में नहीं रह गया कोई दम, साइकिल दिखाएगी 27 में दम. इस पोस्टर को BJP के उस पोस्टर का जवाब मन जा रहा है, जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्य शम्सी आजाद ने लिखा था कि चरखे से क्रांति आई बुलडोजर से शांति आई.
BJP के जवाब में निकाला पोस्टर
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शमशे आजाद ने BJP कार्यालय पर बुलडोजर की तस्वीर वाला पोस्टर लगाकर लिखा था कि ‘चरखे से क्रांति आई’, ‘बुलडोजर से आई शांति’. इसके बाद से SP ने भी इस पोस्टर का जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: जहरीले कचरे पर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- धार जिले में ले जाने से पर्यावरण पर कोई असर…