Maharashtra News: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) में दलबदल करने की कोशिश कर रही है.
Maharashtra News: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) में दलबदल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह अपने नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने का वादा कर रही है.
संजय राउत का आया बयान
संजय राउत की यह टिप्पणी राकांपा नेता अमोल मिटकाती के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP के कुछ लोकसभा सदस्य महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के संपर्क में हैं. वहीं, राकांपा (SP) विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री जितेंद्र अवहाद ने यह भी आरोप लगाया कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे ने प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों से पिता और बेटी को छोड़ने के लिए भी कहा था.
मीडिया से बातचीत के दौरान दिया बयान
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट में दलबदल कराने का काम सौंपा गया था. वर्तमान में अजित के नेतृत्व वाली राकांपा के पास केवल एक लोकसभा सांसद, तटकरे हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी राकांपा (SP) के पास आठ लोकसभा सदस्य हैं. उन्होनें आगे कहा कि पार्टी (NCP) को केंद्र सरकार में तब तक कोई पद नहीं मिलेगा जब तक कि वह शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट से दलबदल कराने में कामयाब नहीं हो जाती.
यह भी पढ़ें: ‘एक नेशन, एक इलेक्शन’ पर JPC की पहली बैठक आज, 39 सदस्यों वाली कमेटी में कई नेता शामिल