Karnataka News : कर्नाटक की कलबुर्गी जिले की पुलिस ने अपने क्राइम स्क्वॉयड की अहम सदस्य डॉग रीटा को अंतिम विदाई दी. इस बीच वह बेहद भावुक नजर आए.
Karnataka News : कर्नाटक की कलबुर्गी जिले की पुलिस ने अपने क्राइम स्क्वॉयड की अहम सदस्य डॉग रीटा को अंतिम विदाई दी. रीटा ने अपनी 11 साल की सेवा के बाद अंतिम सांस ली है. रीटा का 25 दिसंबर को निधन हो गया था. इस बीच पुलिस परेड ग्राउंड के पास पूरे पुलिस सम्मान के साथ रीटा का अंतिम संस्कार किया गया. साल 2014 में रीटा का जन्म हुआ था. रीटा ने पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपने करियर के दौरान 900 से ज्यादा मामलों को सुलझाने में मदद की.
हाल ही में रिटायर हुई थीं रीटा
गौरतलब है कि रीटा हाल ही में रिटायर हुई थीं. पॉक्सो, हत्या, चोरी और डकैती से संबंधित हाई-प्रोफाइल मामलों को सुलझाने में रीटा ने पुलिस की पूरी मदद की. आला अधिकारियों ने रीटा की कई बार तारीफ भी की थी. रीटा के समर्पण और असाधारण कौशल ने उन्हें कर्नाटक पुलिस बल का अहम सदस्य बना दिया था.
अधिकारियों ने दिया बयान
इस मुद्दे पर बात करते हुए कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अद्दुर श्रीनिवासलु रीटा ने कलबुर्गी जिला पुलिस के साथ लगभग 11 सालों तक काम किया. उसकी मौत बहुत दुखद है. उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. इसलिए, डॉक्टर की सलाह पर हमने हाल ही में इसे ड्यूटी मुक्त कर दिया था. हम उन्हें डॉग हैंडलर को सौंपने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu News: 40 दिन पहले हुआ अंतिम संस्कार, आखिर कैसे जिंदा लौटा शख्स ? जांच जारी