Home Latest पीएम राजस्थान को देंगे 46,300 करोड़ रुपये की सौगात, किन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम राजस्थान को देंगे 46,300 करोड़ रुपये की सौगात, किन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

by Live Times
0 comment
PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi In Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के जयपुर का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह 46,300 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम सांगानेर के पास दादिया में कराया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 24 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एक वर्ष – परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

अपने इस दौरे के समय प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की 7 परियोजनाएं शामिल हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री 35,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें केंद्र की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान नवनेरा बैराज, स्मार्ट बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क और एसेट मैनेजमेंट सिस्टम से संबंधित परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) का 12वां पैकेज जैसे मुद्दों पर भी बात करेंगे. इन परियोजनाओं को लेकर माना जा रहा है कि इससे लोगों की आवाजाही आसान होगी और राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

निर्माण कार्य पर भी जोर

प्रधानमंत्री 9,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य और चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही सरकारी कार्यालय भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, पूगल (बीकानेर) में 2000 मेगावाट के एक सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्कों के विकास और सैपऊ (धौलपुर) से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामाण और पहाड़ी और चंबल-धौलपुर-भरतपुर तक पेयजल आपूर्ति लाइन के रेट्रोफिटिंग कार्य का भी शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें: One Nation-One Election: जानें कब होगा लोकसभा में विधेयक ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पेश?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00